एससी एसटी छात्रावासों के छा़त्रों ने आक्रोश रैली निकालकर किया प्रदर्शन

दशरथ महतो। एसपी कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने एक रैली निकालकर राजस्थान सरकार का पुतला फूंका। राजस्थान के जालौर जनपद की सायला तहसील के सुराणा में मेघवाल दलित जाति के 9 वर्षीय बालक इन्द्र कुमार सुराणा सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापक छैलसिंह ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। बालक ने छैल सिंह के लिये रखे घड़े से पानी पी लिया था इस कारण छैल सिंह गुस्सा था और बालक की हत्या कर दी थी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास के छात्र छात्राओं ने रोष प्रदर्शन किया। जय भीम के नारे के साथ विक्रम दास ने कहा कि आरएसएस के स्कूलों को बंद कर देना चाहिए क्योंकि आरएसएस के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सिर्फ जातिवाद की शिक्षा दी जाती है। राजस्थान सरकार से 50 लाख का मुआवजा देने की मांग रखी। विक्रम ने आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग की है। छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि आज भी पिछड़े, एससी और ओबीसी को न्याय नहीं मिलता है। वंचितों के लिये आज भी समाज में भेदभाव मौजूद है। सरकार से फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के जरिए आरोपी टीचर को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने, आरएसएस स्कूल की मान्यता रद्द करने, जालोर के सभी गन लाइसेंस रद्द करने, हाईकोर्ट में स्थापित भेदभाव पर्याय मनु की मूर्ति को हटाएं। पुतला दहन करने वालों में रोहित रजक, अमर तुरी, बजरंगी दास, राजेश दास, मिथुन दास, लखनारायन, रोहित, शेखर, अभिषेक, कुंदन, नागेश, मुकेश, सचिन, जितेंद्र, आदि शामिल थे।