मोहनपुर I श्रावणी मेला 4 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। इस बीच देवघर बासुकीनाथ कांवरिया पथ चोपा मोड़ से लेकर घोरमारा बाजार तक सड़क किनारे समतलीकरण एवं बालू बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ताकि कांवरियों को पैदल यात्रा में कोई तकलीफ न हो पर एनएच की एजेंसी द्वारा जो सफेद बालू बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। अब बारिश होने से बालू कम और कंकड़ अधिक मात्रा में दिखाई दे रहा है। पैदल चलने वाले कांवरियों के पैरों में कंकड़ चुभने लगेंगे। साथ ही कांवरियों के लिए कंकड़ पर चलना अग्नि परीक्षा से बन चुके हैं। अब इस पथ पर बालू कम ,कंकड़ अधिक होने से कांवरियों को पैदल यात्रा में पीड़ादायक भी बन सकता है।