अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर लगाएं रोक : उपायुक्त

टास्क फोर्स की बैठक के दौरान डीसी ने पोड़ैयाहाट, सुंदर पहाड़ी एवं बसंतराय के सीओ एवं थाना प्रभारियों को निरंतर चेकिंग का दिया निर्देश

IMG-20230221-WA0065
गोड्डा। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। मौके पर सड़क सुरक्षा, खनन, सुरक्षा समिति एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 
 बैठक में उपायुक्त के द्वारा खनन विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। जिले में हो रहे अवैध खनन पर रोक एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त द्वारा सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त श्री कमर ने सुन्दरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट एवं बसंतराय प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए कि अवैध ढुलाई,ओवरलोडिंग को लेकर निरंतर औचक निरीक्षण किए जाएं। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो यथाशीघ्र सूचित करें। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में बालू के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए रात्रि में सघन छापेमारी अभियान चलाए जाए। संबंधित पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए कि एंट्री पॉइंट्स पर विशेष रूप से पैनी नजर रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 सड़क सुरक्षा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण खतरनाक जगहों पर रंबल स्ट्रिप्स, रिफ्लेक्टर लाइट लगाने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित सड़क एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को निरंतर किया जाए। उपायुक्त के द्वारा रोड से संबंधित कार्यो की भी विशेष रूप से समीक्षा की गई। अवैध ब्रेकर को हटाने, ब्रेकरों का प्रॉपर डिजाइन में सुधार करने सहित अन्य बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि अगर सड़क हादसे में कोई भी व्यक्ति जख्मी होता है, तो जख्मी व्यक्ति को वक्त पर अस्पताल पहुंचाने वालों को “गुड सेमेरिटन पद” से नवाज कर उन्हें विभाग के द्वारा निर्धारित दो हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान विपरीत परिस्थितियों में हौसला दिखाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है। गुड सेमेरिटन योजना के तहत ऐसे लोगों को पुरस्कार व सम्मान देने का भी प्रविधान है। सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने के लिए लोग आगे आएं,ताकि असहाय एवं घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरव कुमार भुवानियां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मीगण मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/3ph1

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *