महाशिवरात्रि के मौके पर विभिन्न मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ 

IMG-20230219-WA0020
देवीपुर। महा शिवरात्रि के मौके पर देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत जालेश्वर नाथ महादेव मंदिर,तिलजोरी स्थित गौरीशंकर महादेव शिवमंदिर, देवीपुर बाजार स्थित शिवमंदिर, रामूडीह स्थित अजयनाथ धाम शिवमंदिर ,सिमरा महादेव मंदिर,बुढैश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।बड़ी संख्या में महिलायें,बच्चे,युवक युवतियां,वृद्ध लोग सुबह स्नान कर नये वस्त्र धारण कर, उपवास व्रत रखकर भगवान शिव को गंगाजल, पुष्प, विल्वपत्र, अक्षत, चंदन, धूप-दीप और नैवेद्य अपिॅत कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित रामनारायण झा ने पूजा अचॅना कराया।जालेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि पांव रखने का जगह भी नहीं था,विशाल मेला लगा था।जहां पर पुष्प, विल्वपत्र, नैवेद्य, धूप-दीप, फलाहार,जलेबी,चाट गुपचुप चाउमींग, खिलौने,मनिहारी की दुकाने लगी थी।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मसनजोरा हुसैनाबाद के दजॅनों कायॅकताॅ और शिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्य पसीना बहा रहे थे।जालेश्वर नाथ मंदिर में देवीपुर, हुसैनाबाद, मथुरापुर, दुहोसुहो, भारतीडीह,काशीडीह, मनियारपुर, लालोडीह, झुमरबाद, केन्दुआ, कोल्हड़िया, अमैयासार, मसनजोरा, डुमरियातरी, कसाठी, किनायडीह, नेपोडीह, कसुआडीह, जमुआ,रजपुरा समेत आसपास के लोगों ने शिवमंदिर में पूजा अचॅना की।मेले का आनंद लिया।रात में शिव पावॅती का गठबंधन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।भव्य बारात मसनजोरा से निकाला गया।ढोलबाजे भूत पिशाच, देव दानव ,गंधर्व नाचते गाते बारात लेकर मंदिर पहुंचे।इस प्रकार शिवरात्रि का महापर्व देवीपुर में धूमधाम से सम्पन्न हो गया।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/s50d

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *