डाक्टर के पास नंबर लगाने के लिए किया गूगल सर्च, तो साइबर अपराधियों ने उड़ाए 1लाख 6 हजार रुपए

IMG-20230225-WA0057
गावां। थाना क्षेत्र के पटना निवासी मनोज यादव के खाते से साइबर अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपए उड़ा लिए है। जिसके बाद भुक्तभोगी ने गिरिडीह स्थित साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा गूगल में डाक्टर के पास ऑनलाइन नंबर लगाने के लिए सर्च किया गया था। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने उनसे संपर्क साधा और उन्हे एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के कुछ ही समय में उनके खाते से 98654 रुपए उड़ गए। वहीं कुछ समय पश्चात उनके दूसरे खाते से भी अपाधियों ने 8000 रूपये उड़ा लिए।
उन्होंने प्रशासन से अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने व उन्हे न्याय दिलाने की मांग की। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/czk1

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *