
सवांददाता(साहिबगंज) I जिले के समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की सफलता एवं समन्यवय हेतु ज़िला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी पल्स पोलियो अभियान के तहत एसएनआईडी राउंड 02 जुलाई से शुरू होगा जहां 02 जुलाई को बूथ लेवल तथा 03 एवं 04 जुलाई को हाउस टू हाउस एक्टिविटी किया जाएगा। इस संबंध में माइक्रोप्लान आदि पर चर्चा की गई। जहां उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को माइक्रो प्लान अपडेट करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने मीजल्स रूबेला (एम0आर0) कैंपेन की समीक्षा की। जहां बताया गया कि कैंपेन के तहत जिले में अभी तक 97% कवरेज किया गया है।वहीं आगामी 22 मई से आर0सी0एम0 (मॉनि टरिंग) शुरू होगा जिसमें 20 %से ज्यादा वैक्सिनेशन को छुटे हुए बच्चे मिले हैं उन गांव आदि में वहां दोबारा टीकाकरण किया जाएगा। नियमित टीकाकरण में छोटे बच्चों को प्रति रक्षित करके सभी गांव में शत-प्रतिशत संपूर्ण टीकाकरण संपन्न करने का निर्देश दिया गया ताकि आगामी अगस्त में होने वाले आईएम आई में जिले का सम्मिलित ना हो।वही उपा युक्त ने यह भी कहा कि इससे संबंधित समीक्षा बैठक जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी जहां सभी एमआईसी अपेक्षित प्रगति कर रिपोर्ट समर्पित करेंगे।इसी संबंध में उपायुक्त ने नियमित टीकाकरण को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की एवं कम प्रगति वाले सभी प्रखंडों को समन्वय बनाते हुए टीकाकरण में आपेक्षित प्रगति करने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित एमओआईसी से माइक्रो प्लान की जानकारी ली तथा कहा कि सभी एमओआईसी माइक्रो प्लान का पुनः अवलोकन करेंगे। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से ओपीडी में उपस्थित होते हैं कि नहीं इसकी जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक तथा एमओवाईसी अपनी-अपनी ओपीडी में उपस्थि त रहेंगे। वहीं उन्होंने कार्यवाई करते हुए राज महल एमओआईसी को स्थानांतरित कर बरहेट में योगदान देने एवं बरहेट एमओआईसी को राजमहल में योगदान देने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान कालाजार की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित पदाधिकारी में कच्चे मकानों की स्थिति जानी एवं कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कच्चे मकानों को चिन्हित कर अहर्ता समर्पित करेंगे। जहां लाभुकों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत आवास देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मकानों की स्थिति एवं उनकी आहर्ता आदि से संबंधित रिपोर्ट 07 दिनों के अंदर देना सुनिश्चित करें। श्रमण के उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कच्चे मकानों की स्थिति आदि का पुनः निरीक्षण करेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि आवाज कच्चा है या उन्हें किसी योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा चुका है।इसके अलावा कालाजार की रोकथाम हेतु चिरगांव कार्यों की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।इस क्रम में मलेरिया की जानकारी लेते हुए बताया गया कि इस वर्ष 16 केस चिन्हित किए गए। जबकि उपायुक्त ने सीएचसी वार फाइलेरिया की समीक्षा भी की गई इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित पदाधि कारी को निर्देश दिया कि फाइलेरिया की ग्रेडिंग की रिपोर्ट तैयार करें उन्होंने कहा कि ग्रीटिंग तथा मलेरिया का ट्रीटमेंट हुआ है इसका रिपोर्ट समर्पित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी जन औषधि केंद्र की समीक्षा की जहां उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी जन औषधि केंद्रों का निरीक्षण करें एवं बताएं कि चिकि त्सक इन केंद्रों में उपस्थित रहते हैं कि नहीं। इसके खुलने का समय इसमें संबंधित दवाई आदि उपलब्ध है कि नहीं।वही एनीमिया की रोकथाम हेतु चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए हीमोग्लोबिन टेस्ट,राशन वितरण की स्थिति आदि से संबंधित निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार कितने एचडब्ल्यू सी हैं इसमें सीएचओ उपस्थित हैं या हर दिन उपस्थित रहते हैं कि नहीं इसका निरीक्षण करने तथा इससे संबंधित रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया गया।इस बीच संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के माध्यम से गांव में कितनी संस्थागत प्रसव हो रही है घरों में कितना प्रसव हो रहा है आदि से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।इस क्रम में प्रसव पूर्व आंकड़ों से संबंधित सभी इंडिकेटर की समीक्षा करते हुए इसमें 07% प्रगति करने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा उप विका स आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,सिवि ल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान,अनुमंडल पदा धिकारी सदर राहुल आनंद जी अनुमंडल पदाधिकारी राजमल रोशन साह,सभी एमओ आईसी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित थे।