मसलिया प्रखंड के हारोरायडीह फुटबॉल मैदान में मसलिया पुलिस के ओर से आयोजित रोड सेप्टिक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला ड्रीम एलेवेन दुमका वनाम छैलापाथर के बीच खेला गया। जिसमे ड्रीम एलेवेन दुमका टीम ने 49 रनों से जीत हासिल किया। उपस्थित अतिथियों ने टीमों के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के पुरुस्कार भेंट किया। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने सभी मेन ऑफ दी मैच खिलाड़ियों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा के लिए एक जागरूक किया।