रोड सेप्टिक टूर्नामेंट के फाईनल मैच में ड्रीम एलेवेन दुमका का कब्जा

3

मसलिया प्रखंड के हारोरायडीह फुटबॉल मैदान में मसलिया पुलिस के ओर से आयोजित रोड सेप्टिक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा उपस्थित रहे।  फाइनल मुकाबला ड्रीम एलेवेन दुमका वनाम छैलापाथर के बीच खेला गया। जिसमे ड्रीम एलेवेन दुमका टीम ने 49 रनों से जीत हासिल किया। उपस्थित अतिथियों ने टीमों के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के पुरुस्कार भेंट किया। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने सभी मेन ऑफ दी मैच खिलाड़ियों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा के लिए एक जागरूक किया।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/w78s

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *