शिकारीपाड़ा/दुमका/ 108 मंदिरों के गांव से राज्य ही नही देश के मानचित्र पर अपनी पहचान रखने वाले मलूटी में आज मंगलवार को राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त एवं जिप अध्यक्ष ने मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि 108 मंदिर एवं 108 सरोवर का गांव मलूटी दुमका के साथ-साथ राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। मलूटी मंदिर की मूल टेराकोटा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।उन्होंने कहा कि बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु मलूटी होते हुए तारापीठ पहुंचते हैं या फिर मसानजोर से मलूटी होते हुए तारापीठ को जाते हैं।मलूटी आने वाला श्रद्धालुओं का सत्कार बेहतर ढंग से हो।स्थानीय लोगों के सहयोग से ही यह संभव है।मलूटी आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छा वातावरण मिले ताकि वे यहां से लोटने के बाद यहां के बारे में लोगों को बतायें तथा अगली बार फिर मलूटी आयें। उप निदेशक जनसंपर्क अंजना भारती ने सूचना सहायता कर्मियों को समझाते हुए कहा कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धलुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखे।उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिये इसका ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है।