रिखिया में बकाया बिजली बिल को लेकर शिविर लगाकर वसूला बिजली बिल

8

मोहनपुर I  रिखिया में शनिवार को बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए शिविर लगाया गया । इस दरमियान उपभोक्ता ने शिविर में पहुंचकर अपना बकाया बिजली बिल जमा किए । बिजली विभाग के कनीय अभियंता गोविंद कुमार महतो ने बताया कि विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हर एक स्तर पर शिविर लगाकर बिजली बिल जमा करने का प्रावधान किया गया है। उपस्थित विभाग के कर्मी ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के अत्यधिक बिल बकाया है। वह एक मुक्त या किस्त में बकाया राशि जमा कर बयाज माफी का लाभ उठा सकते हैं। आगे उन्होंने बताया की बिजली उपभोक्ता अपने बिल को अभिलंब जमा कर दें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वक्ताओं से अपील की है। बिजली चोरी न करें, समय से बिजली बिल जमा कर विभाग को सहयोग करें। इस दौरान बिजली मिस्त्री लक्ष्मी यादव, चंदन झा ,मनोज शर्मा ,ऊर्जा मित्र त्रिवेणी कुमार सहित उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/qull

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *