7 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना

IMG-20230314-WA0022

गोड्डा। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, गोड्डा के द्वारा धरना दिया गया। महासंघ के जिला अध्यक्ष मुजाहिदुल इस्लाम एवं जिला मंत्री दिवाकान्त पाठक के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने धरना दिया। इस दौरान मुख्य सचिव के नाम सात सूत्री मांगों से समर्थित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में संविदा, अनुबंध, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, पीएफआरडीए एक्ट को रद्द करने, रिक्त पदों के विरुद्ध नियमित बहाली करने, आठवां वेतन आयोग गठित करने, कोरोना काल जनवरी 2020 से जून 2021 तक का जब्त महंगाई भत्ता भुगतान करने, सार्वजनिक क्षेत्रों एवं लोक उपक्रमों के निजीकरण को बंद करने तथा ट्रेड यूनियन के लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की मांग की गई है। 
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोड्डा के जिला अध्यक्ष मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि यह देशव्यापी धरना है। एक तरफ आज दिल्ली के जंतर मंतर पर राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारियों के द्वारा सात सूत्री मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश भर के सभी जिलों में भी उसी सात सूत्री मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जा रहा है। महासंघ के जिला मंत्री दिवाकान्त पाठक ने कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर यह धरना है। यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो विवश होकर पूरे देश में सभी कर्मचारी संयुक्त रूप से हड़ताल में शामिल होंगे। धरना में शाहिद जफर, चन्दन कुमार, राजेश कुमार, जीतेंद्र टुडू, मीना हांसदा, सेफाली मुर्मू, संझली मुर्मू, लक्ष्मण पंडित, विनोद कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, उदय पासवान, सोहागिनी सोरेन, शनिराम सोरेन, ललन कुमार मंडल, सज्जाद खान, एनिसन मरांडी, विनोद सिंह, दिवाकर मांझी आदि शामिल थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/2ake

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *