
मधुपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक डा स्वीटी के द्वारा की गई। अस्पताल में 133 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, एचआइवी आदि की जांच भी हुआ। जांच के क्रम में 5 हाई रिस्क गर्भवती महिला चिह्नित हुई । इसमें एक गर्भवती महिला उच्च रक्तचाप की मरीज पाई गई जबकि 13 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। इस दौरान 65 महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की काउंसिलिग करके गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रसव के बाद परिवार कल्याण के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। हाई रिस्क कैटेगरी, हीमोग्लोबिन की कमी एवं उच्च रक्तचाप वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक ने जांच कर इलाज किया। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. मो शाहिद ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने की नौ तारीख को सभी गर्भवतियों की जांच करके उचित इलाज किया जाता है। जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करके भी इलाज किया जाता है। समय पर इन खतरों की पहचान करके बहुत सी जटिलताओं को कम किया जा सकता है। सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर गर्वावस्था के दौरान हर महीना ए एन सी जांच जरूरी है। इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच कराना और बेहतर परामर्श देना है। सभी महिलाओं को निशुल्क आयरन और कैल्शियम की दवा दी गई। अभियान में डिंपल कुमारी, सुनीता कुमारी, श्याम हांसदा, संदीप कुमार, मंजीत कुमार,समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/bq62