अभिषेक, काठीकुंड/ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में विकास योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी चंदजीत सिंह द्वारा पंचायतवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास की गहन समीक्षा करतेहुए अहम दिशा निर्देश दिये. मनरेगा योजनाओं में चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए,योजनाओं को ससमय पुरा करने के निर्देश दिये. कृषि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अहम दिशा निर्देश दिये गये. शिक्षा विभाग,पशुपालन विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग पर भी समीक्षा की गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतमर्सि टुडू,पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुमन विश्वास,एई,जेई,पंचायत सेवक,जनसेवक,रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.