
कासगंज / उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरोंजी में महिला के साथ दरंदिगी की खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक झोलाछाप ने महिला को दवा देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के मुंह में आरोपी ने कपड़ा ठूंस दिया था, जिससे वह शोर न मचा सके। उसी दौरान महिला की सास वहां पहुंच गई, जिसे देखकर आरोपी वहां से धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना रविवार शाम की है। यहां के एक गांव की रहने वाली वृद्धा अपनी पुत्रवधु और नाती को दवा दिलाने के लिए झोलाछाप के क्लीनिक पर गई थी। झोलाछाप ने पुत्रवधु को यह कहकर घर भेज दिया कि वह घर पर ही दवा दे देगा। पुत्रवधु और नाती घर चले गए, जबकि वृद्ध सास क्लीनिक पर ही दवाओं की पुड़िया बनाने लगी। इस दौरान झोलाछाप भी क्लीनिक से निकलकर उसकी पुत्रवधु के पीछे-पीछे घर पहुंच गया।
इसके बाद वृद्ध महिला भी वहां से दवा लेकर घर पहुंच गई। उसने जैसे ही घर में प्रवेश किया, तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि आरोपी झोलाछाप उसकी पुत्रवधु से दुष्कर्म कर रहा था। पुत्रवधु बुरी तरह से छटपटा रही थी। उसने पुत्रवधु के मुहं में कपड़ा ठूंस दिया था, जिससे वह चीख चिल्ला न सके।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/3ikb