देवघर। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, उनकी धर्मपत्नी और सिने स्टार भाग्यश्री ने बाबा बैधनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान मौके पर उनके तीर्थ पुरोहितों ने विधि विधान से सभी लोगों को पूजा और दर्शन करवाया। बताते चलें कि सांसद ने शिवरात्रि और शिवबारात के सफल आयोजन के बाद बाबा बैधनाथ का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया है।सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद के बगैर कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता बाबा बैधनाथ की असीम कृपा है। वहीं शिव बारात में शामिल होनें के लिए बाबा नगरी पहुंची फ़िल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सांसद की तारीफ़ करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में लगातार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है आज यहां एयरपोर्ट बन गया है,एम्स आ गया है,सड़क भी बहुत अच्छी है हमलोगों को दिल्ली से यहां पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। डायरेक्ट प्लेन से यहां पहुंची हूँ।बताते चलें कि बाबा नगरी देवघर के शिवबारात में शामिल होनें के लिए सांसद निशिकांत दुबे के आमंत्रण पर सांसद मनोज तिवारी और भाग्यश्री देवघर पहुंचीं थी और सभी लोग शिव बारात में भी शामिल हुए।