वन विभाग ने इतिज से दो बोरवेल गाड़ी किया जप्त, मामला दर्ज

2
1

बड़कागांव/ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केरेडारी प्रखंड के इतिज वन क्षेत्र में अवैध बोरिंग करते दो बोरवेल गाड़ी  (के ए 01 एम टी 8494 तथा के ए 01 एम यू 3159) जप्त कर बड़कागांव वन कार्यालय लाया गया। ए सी एफ अविनाश कुमार परमार ने कहा कि इतिज गांव वन क्षेत्र में दो बोरवेल गाड़ी से बोरिंग किया जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना हजारीबाग वन प्रमंडल पदाधिकारी ए सी एफ अविनाश कुमार परमार को मिली। जिसके पश्चात श्री परमार के नेतृत्व में एक कमिटी गठन करके करवाई कि गई। बोरवेल गाड़ी लाने के दौरान गांव कुछ असामाजिक तत्व के लोग विरोध कर रहा था। लेकिन वन विभाग तथा केरेडारी पुलिस ने अपनी सूझबूझ व सह कुशल बड़कागांव वन कार्यालय लाया गया। वहीं अवैध बोरिंग को लेकर वन विभाग के द्वारा मामला दर्ज करने कि प्रक्रिया अग्रसर कि गई। मौके पर वनपाल रामचंद्र प्रसाद,वनरक्षी भोला साहू, मनोरंजन कुमार,व केरेडारी पुलिस शामिल थें।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/xga4

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *