
मुजफ्फरपुर I जिले के बोचहां प्रखंड के गरहा स्थित पशु मेला हाट बाज़ार के समीप आगामी 5 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री राम सूरत राय ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टेंट, बैरिकेडिंग, सीटिंग प्लान, बैठने की व्यवस्था तथा इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने टेंट, बैरिकेडिंग, सीटिंग प्लान, बैठने की व्यवस्था, पानी, शौचालय सहित अतिथियों व जन सामान्य को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।पूर्व मंत्री राम सूरत ने निरीक्षण के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर समस्त तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान दर्जनो लोग उपस्थित थे।