अमीरों की लिस्ट में टॉप-30 से बाहर हुए गौतम अडानी

IMG_20230225_185251
मुंबई। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में कभी नंबर-2 पर रहने वाले अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की एक महीने में संपत्ति इतनी गिरी है कि अब वे टॉप- 30 से बाहर हो चुके हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही इनकी संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखी गई है।फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी 33वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।
गौतम अडानी की संपत्ति 24 जनवरी से पहले 100 अरब डॉलर से ज्यादा की थी, पर अमेरिका के शॉर्ट सेलिंग फर्म की रिपोर्ट आने के बाद ये संपत्ति तेजी से घटी है। ब्लूमबर्ग अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की दौलत इस साल अभी तक 80.6 अरब डॉलर घटी है। हालांकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अडानी 30वें नंबर पर हैं।
रिकॉर्ड गिरावट के बाद गौतम अडानी की दौलत इतनी घटी है कि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की तुलना में इनकी कुल संपत्ति आधी से भी कम हो चुकी है। फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 35.3 अरब डॉलर हो चुकी है।शुक्रवार को ही इनकी कुल दौलत में 1.4 अरब डॉलर की गिरावट हुई है ।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/hqts

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *