हावड़ा रक्सौल के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

IMG-20230221-WA0039
मधुपुर। होली के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा और रक्सौल के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा। गाडी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल हावड़ा से 04 मार्च (शनिवार) को रात 11.00 बजे रवाना होकर दुसरे दिन दोपहर 02:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 05 मार्च (रविवार) को रक्सौल से दोपहर 03:45 बजे रवाना होगी एवं दुसरे दिन सुबह 07:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/pf7y

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *