मधुपुर। होली के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा और रक्सौल के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा। गाडी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल हावड़ा से 04 मार्च (शनिवार) को रात 11.00 बजे रवाना होकर दुसरे दिन दोपहर 02:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 05 मार्च (रविवार) को रक्सौल से दोपहर 03:45 बजे रवाना होगी एवं दुसरे दिन सुबह 07:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी!