अस्पताल उपाधीक्षक ने टीबी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मधुपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य समिति देवघर के तत्वाधान में गुरुवार को मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से टीबी जागरूकता रथ को उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।उपाधीक्षक ने बताया कि रथ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर टीबी के लक्षण जांच एवं उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। कहा जागरूकता रथ थाना मोड़, कचहरी मोड़ एवं प्रखंड कार्यालय में नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित करेगी। कहा कि अगर किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी ,रात में बुखार व पसीना आना ,वजन कम होना, भूख नहीं लगना, छाती में दर्द, बलगम के साथ खून आना आदि लक्षण दिखे तो यह टीबी रोग हो सकता है। अनुमंडलीय अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की जांच निशुल्क उपलब्ध है। टीबी अब लाइलाज नहीं है। इसका संपूर्ण इलाज अब संभव है। टीबी का पता चलने पर रोगी को 6 माह तक निशुल्क दवा अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। वही इलाजरत मरीज को प्रत्येक माह उपचार के साथ साथ निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। यह राशि रोगी को 6 माह तक दिया जाता है।शहर के थाना मोड़,कोर्ट मोड़ आदि स्थानों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर एसटीएलएस साकिर आलम, एसटीएस सुधीर कुमार, जियाउल हक ,इमरान अंसारी, डिंपल कुमारी समेत नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार आदि मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/uk4i

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *