शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाए

झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में दिया निर्देश

IMG-20221227-WA0049

गोड्डा।  शिक्षा सचिव के रविकुमार के द्वारा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुंदर पहाड़ी सहित प्लस टू उच्च विद्यालय गोड्डा एवं गर्ल्स स्कूल गोड्डा के शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बेहतर करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाए जाए । इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जनवरी 2023 से प्रक्रिया को आरंभ कर शिक्षकों की कमी को दूर कर दी जाएगी। शिक्षा सचिव ने जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल, गोड्डा के निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण की स्थिति के संबंध में संबंधित विभाग के अभियंता से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि स्कूलों में कक्षाओं का संचालन यथाशीघ्र किया जा सके। उन्होंने मॉडल स्कूल को आरंभ करने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।। साथ ही स्कूलों के हॉस्टल में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। भ्रमण के उपरांत शिक्षा विभाग के सचिव ने समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूलों में मध्याह्न भोजन, स्कूलों के संचालन सहित शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/h6fz

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *