
सवांददाता(साहिबगंज)/ जिले के समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आगामी दिनों में गर्मी के दिनों में जिले में पानी की समस्या के मद्देनजर होने वाली कठि नाईयों एवं इसका निदान करने हेतु बैठक आयोजित की गई।बैठक के क्रम में उप विका स आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया गया कि पिछले वर्ष में कम वर्षापात के कारण कई पहाड़िया एवं मैदानी इलाकों में जल संकट से लोग जूझ रहे।इसलिए इन्हें सीनियर ड्राफ्ट की कैटेगरी में चयनित किया गया इसलिए 235 पहाड़िया गांव को चिन्हित कर वहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने का प्रस्ताव रखा गया है। इन सभी पहाड़िया गांव में जलस्तर नीचे जाने तथा खूब झरना सूख जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा।जबकि 272 विद्यालय में सोलर पेयजल आपूर्ति का प्रस्ताव आदि भी रखा गया है।वहीं उप विकास आयुक्त बरदियार ने बताया कि सभी 09 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कराने एवं पेयजल के अन्य स्त्रोत को जल्द से जल्द ठीक कराना सुनिश्चित किया जाएगा। जबकि खराब पड़े चापाकल को ठीक करने से संबंधित पंजी मेन्टेन भी की जाएगी।इस क्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सभी पंचायतों में जल उपलब्ध कराने के विभिन्न स्रोतों को चिन्हित करते हुए सर्वे किया जाए कि वहां पूर्व में पेयजल हेतु कौन सी योजनाएं संचालित हुई एवं इसकी अद्यतन स्थिति क्या है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़िया गांव के अलावे मैदानी इलाकों में भी पानी की किल्लत देखने को मिल रही है इसके लिए इन इलाकों में भी सर्वे आवश्यक है जिस से यह पता लगेगा कि जल आपूर्ति हेतु कितने स्रोत हैं। कितने जलस्त्रोत,चापाकल सही स्थिति में है कितनी खराब स्थिति में है आदि।बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंडों में जल स्रोत उपलब्ध कराने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई इस क्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रमुख एवं जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिए एवं उनके प्रखंड पंचायत स्तर पर आ रही समस्याओं से अवगत कराया।बैठक के दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने भी संबंधित समस्याएं साझा किया और कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन करें।बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त,परिषद की अध्यक्ष, विधायक राज महल विधानसभा क्षेत्र के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोविंद कच्छप,कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग राज कुमार,संबंधित प्रखंड के प्रमुख जन प्रतिनिधि गण एसबीएम से जीनत परवीन, समन्वयक राहुल कुमार,आशीष कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।