देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप

लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बम होने की सूचना देने वाले व्यक्ति हैदराबाद से गिरफ्तार 

लखनऊ। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से फ्लाइट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। विमान में बम होने की सूचना के बाद अधिकारियों और यात्रियों के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की चेकिंग की गई। इंडिगो ने जानकारी दी है कि दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिलके के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया। अधिकारियों के अनुसार, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ़ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।
फ्लाइट में बम होने की सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।इधर, बम की सूचना मिलते ही यात्रियों के हाथ पांव फूल गए थे। आनन-फानन चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट को चेक करने के बाद रवाना किया गया। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/mf6b

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *