हमेशा यही प्रयास रहता है कि असहाय व जरूरतमंद लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे : नीलू झा

कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए मेयर प्रत्याशी नीलू झा ने बांटे गर्म वस्त्र 

IMG_20230105_095217
देवघर। कड़ाके की पड़ रही सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए झामुमो नेता सह समाजसेवी सूरज झा की पत्नी नीलू झा जो कि नगर निगम की मेयर प्रत्याशी भी हैं द्वारा उन सभी लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए ठंड के दिनों में नये गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर, शॉल जैकेट, कोट आदि नगर के गरीबों के बीच बांटने का काम करती है। 
नीलू झा ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में शहर के हजारों गरीब लोग ऐसे हैं जो बिना गर्म कपड़ों के रहते हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमारे पति सूरज झा ने निर्णय लिया कि यथासंभव हम लोगों से जो बन पड़े इन गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। फलस्वरूप हमने बाजार से गर्म कपड़ा खरीद रात्रि में नगर में घूम घूम कर वैसे लोगों को खोज कर इनके बीच बांटते है और इनके चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास करते करते हैं। 
 गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस दौरान नीलू झा ने कहा कि मैंने अपने पति सूरज झा से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखा हैं। हमेशा यही प्रयास रहता है कि असहाय व जरूरतमंद लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे। वस्त्र वितरण के क्रम में श्रीमती झा के पुत्र आदर्श झा व पुत्री ने इनका साथ दिया । 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/1esx

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *