जल मीनार एवं चापाकल खराब, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

10

फतेहपुर I प्रखंड क्षेत्र के आगैया-सरमुंडी पंचायत अंतर्गत अंगूठिया के पंडित टोला में स्थित सोलर चलित जल मीनार एवं चापाकल बिगत एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है! जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है! इस भीषण गर्मी में ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है! इस जल मीनार एवं चापाकल पर टोले के 16 -17 परिवार के लोग पेयजल के लिए आश्रित थे, लेकिन जब से जल मीनार एवं चापाकल खराब हुआ है तब से टोले वासियों के बीच भारी पेयजल संकट की स्थिति छा गई है! इससे परेशान होकर ग्रामीण कमला देवी, कामदा देवी, मिथिला देवी, उर्मिला देवी, जगबंधु पंडित, अमन पंडित, गौरीशंकर पंडित, सदानंद पंडित, कलावती देवी, दुलारी कुमारी, कृष्णा पंडित, रुपेश कुमार पंडित, अनिल चंद्र पंडित आदि ग्रामीणों ने जल मीनार के पास बर्तन रखकर विरोध प्रदर्शन किया! ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया एवं पेयजल व स्वच्छता विभाग से शिकायत भी की गई है! बावजूद अभी तक समाधान नहीं हुआ है! ग्रामीणों ने जल मीनार एवं चापाकल को जल्द मरम्मत करने की मांग की! मालूम हो कि मुख्यमंत्री जल नल योजना अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा सोलर आधारित पाइप जलापूर्ति योजना के तहत वर्ष 2019-20 में जल मीनार का निर्माण कराया गया था! जो फिलहाल सफेद हाथी का दांत साबित हो रहा है!

क्या कहते हैं मुखिया :- मुखिया उमेश्वर मुर्मू ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में पंडित टोला के अलावे और भी कई जल मीनार खराब है, जिसके बारे में विभाग को अवगत भी कराया गया है, विभाग के लोग आकर देख कर भी गए थे, लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा ठीक नहीं किया गया है!

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/d926

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *