
हिरनपुर(पाकुड़) I हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी पंचायत में जनता दल यूनाइटेड पार्टी जिला अध्यक्ष गौतम मंडल के नेतृत्व में पार्टी की बैठक किया गया. बैठक में हिरणपुर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष पद पर जीतलाल टुडू को जनता दलयू की सदस्यता दिलाते हुए हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जिला अध्यक्ष गौतम मंडल लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मारकुश सोरेन, हिरणपुर मंडल के लालू शाह, जिला सचिव मोहम्मद आलम शेख, जिला के उपाध्यक्ष अनिल कश्यप एवं बैठक में जीतलाल टुडू के नेतृत्व में जनता दलयू के सदस्यता ग्रहण करने वाले चंदन मुर्मू, आलम शेख. बाजार मुर्मू, बुलाए मुर्मू, जग्गू हेंब्रम, जग्गू हेंब्रम, नीरू टुडू, बरकी मुर्मू, साजन किस्कू एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को देखते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता आदिवासी कार्यकर्ताओं ने जनता दलयू की सदस्यता ग्रहण किया. सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा की हिरणपुर प्रखंड में जनता दलयू का संगठन मजबूत होगा. हिरणपुर प्रखंड में पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाया जाएगा ताकि आने वाले 2024 के चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे देश का विकास हो सके एवं हमारे झारखंड में भी जनता दलयू का सरकार बने महागठबंधन की सरकार बने और हम सब मिलकर के जनता के हित में विकास का काम करने का काम करेंगे. जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा लोगो बहुत आशा के साथ देश की जो महंगाई बढ़ रही है. इस से निजात पाने के लिए हमारे लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार की ओर देख रहे हैं, कि जिस तरह से उन्होंने बिहार का विकास किया उसी तरह हमारे देश का विकास हो सके आज जो देश में तानाशाह की सरकार चल रही है. खरीद परोस की सरकार चल रही है, जो लोग इस मुद्दे को उठाते हैं तो केंद्र सरकार उसे ईडी, सीबीआई से डलवाने का काम करते हैं. आज हमारे पाकुड़ जिला में केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे योजना कोई भी धरातल पर नहीं नजर आ रहा है. समाचार पत्रिका में प्रधानमंत्री अपने कामों को गिनाते आते हैं और लोगों को मन की बात कह कर दिग्भ्रमित करते हैं. आज हमारे समाज को बांटने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी को आपने देखा होगा कि अभी जो विधानसभा चुनाव कर्नाटक में हुआ. वहां कांग्रेस पार्टी की बहुमत की सरकार बनी है तो कहीं ना कहीं लोगों में अविश्वास जगह है कि यह फेंकू सरकार को जड़ से उखाड़ आ जाए और नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो गठबंधन बनने जा रहा है, सरकार बने और देश विकास की ओर जाए. मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.