पत्रकार एकता मंच परीक्षार्थियों को कर रहा है मदद

IMG-20230315-WA0048
IMG-20230315-WA0049

देवघर। कई बार देखा गया है परीक्षा केंद्र तक पहुंचने मे परीक्षार्थियों को कई प्रकार कि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पाने पर परीक्षा देने से वंचित रह जाते है। इसके लिए 
पत्रकार एकता मंच के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार कि परेशानी होने पर  नम्बर जारी किया है जिस पर सम्पर्क कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने मे मदद करेगी। दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्र /छात्राओं के लिए मददगार साबित होगी 
किसी विधार्थी को समय पर साधन उपलब्ध न हो और किसी कारणवस  रास्ते मे ही वाहन ख़राब हो गया हो परीक्षा केंद्र  जाने मे देर होने की संभावना हो तों ऐसी स्थिति मे पत्रकार एकता मंच के द्वारा जारी किये गए  नंबर पर संपर्क कर सकते है। नंबर संतोष शर्मा -8340113827, और जे पी पत्रकार – 8340304740 परीक्षा केंद्र तक पहुंचने मे आपकी मदद करेगा। ये सिर्फ सोनारायठाड़ी, सारठ और सारवां प्रखंड मे ही 1से 20 किलोमीटर क्षेत्र तक समिति है। अगर किसी कारणवस किसी भी परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच पाते है तो परिक्षक से आग्रह होगा कि उन्हें परीक्षा देने से वंचित नं करें।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/gfbv

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *