सफलता का सारा श्रेय माता पिता और गुरुजनों को : डीएसपी कामिनी कौशल
देवघर। राम चंदर पुर शांति भवन कैम्पस, जसीडीह की बेटी कामिनी कौशल ने बीपीएससी की परीक्षा दूसरे प्रयास में पास कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। होली की छुट्टी में देवघर आयी सुश्री कामिनी ने बतलाया कि उसे बीपीएससी 65 वीं परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद डीएसपी का पद मिला है। जिसका ट्रेनिंग अभी बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में चल रही है। लगन और मेहनत से ट्रेनिंग कर रही कामिनी ने बतलाया कि मुझे मेरी पसंद का पद मिला है। मैं डीएसपी बनकर महिलाओं की सुरक्षा पर काम करना चाहती हूं। पुलिस के प्रति अब भी आम लोगों को खासकर महिलाओं की सोच बहुत सकारात्मक नहीं है। ऐसे में इस क्षेत्र में जब महिलाएं आएगी तो पुलिस की छवि बदलेगी। मेरी पढ़ाई रेड रोज स्कूल देवघर से दसवीं और देव संघ नेशनल स्कूल से 12वीं करने के बाद पटना साइंस कॉलेज से स्नातक किया। कामिनी ने बताया कि नियमित पढ़ाई से सफलता निश्चित मिलती है। मैं हर दिन नियमित 5 से 6 घंटे तक की पढ़ाई करती थी। कामिनी के पिता सिद्धेश्वर पासवान पूर्वी सिंहभूम में सहकारिता विभाग में कार्यरत है, वही माता रश्मि देवी गृहणी हैं जो जसीडीह थाना क्षेत्र के राम चंदर पुर शांति भवन कैम्पस की रहने वाली हैं। कामिनी कौशल को दूसरी बार में अंतिम रूप में सफलता मिली है। पहली बार में साक्षात्कार तक पहुंचने के बाद फाइनल रिजेंल्ट में नहीं आ पाई थी। कामनी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया।