तिसरी। तीसरी प्रखंड के अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी का प्रभार सोमवार को खोरीमहुआ दंडाधिकारी दीपक प्रसाद ने लिया। इस दौरान तीसरी प्रमुख राजकुमार यादव, माले नेता मंटू शर्मा, भाजपा नेता सोनू हेंब्रम, कर्मचारी नरेश चौधरी सहित अन्य लोगों ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक प्रसाद ने कहा कि गिरीडीह उपायुक्त के आदेशानुसार उन्होंने तीसरी अंचलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया है। उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि वह क्षेत्र में हो रहे जमीन समस्याओं का निपटारा करें। किसी को भी शिकायत का मौका उनके द्वारा नहीं दिया जाएगा।