ड्रीम इलेवन से मजदूर के बेटे की रातों-रात बदली किस्मत, जीते चार लाख

9

गायघाट  I आपने अक्सर सुना होगा कुछ लोग रातों रात करोड़पति एवं लाखपति म बन जाते है. जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के गांव शिवदाहा से. इस गांव के निवासी बिदेशी राम ड्रीम 11 एप के जरिए चार लाख रुपये जीतकर रातों रात लाखपति पति बन गए हैं. वही विजेता बिदेशी राम का कहना है कि उसे क्रिकेट और इस खेल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. दूसरे लोगों को देखकर उन्होंन ये खेल खेलना शुरू किया ।बिदेशी राम ने कहा, ‘ बिदेशी मैचो में मैने टीम बनाकर ये इनाम जीता है’. इस जीत के बाद बिदेशी राम और उनके परिजन बेहद खुश हैं. वही इस विजेता युवक को ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । बिदेशी राम ने बताया कि उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह दरभंगा में मजदूरी करता है. इसी दौरान अन्य साथियों को 11 ड्रीम खेलता हुआ देखता था. उन्हें देखकर अभी यह खेल खेलना शुरू किया. उन्होंने कहा,  ‘पहली बार में मुझे हार मिली तो मन निराश हो गया.  इस जीत के बाद में और मेरे परिजन बेहद खुश हैं।

क्या करेंगे इन पैसों का

उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते में 2लाख 80 हजार रुपये आ गए है। बिदेशी राम ने बताया कि इन पैसों का क्या करना है अभी कुछ सोचा नहीं है. परिजनों से बात करके ही इस पैसे का सदुपयोग किया जाएगा. जीत के बाद एक मोबाइल फोन भी देकर कंपनी के लोगों ने उन्हे पुरस्कृत किया है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/clrj

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *