देवघर। बाजला चौक के समीप लेनेवो एक्सक्लूसिव स्टोर एस एच इन्फो सॉल्यूशन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राकेश नरोने(सुग्गा) एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, विजया सिंह, दिलीप सिंह, शिव कुमार सर्राफ ने फीता काटकर किया। शोरूम के मालिक ललित अग्रवाल ने बताया कि हमारे स्टोर में लेनोवो ब्रांड की सभी लैपटॉप, डेक्सटॉप, गेमिंग लैपटॉप , टैब, कीबोर्ड माउस, एडेप्टर और लेनोवो ब्रांड की सारी चीज मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज उद्घाटन के लिए लेनोवो के ए एस एम कुशल कुमार लेनोवो के नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर सौरव पंसारी एवं एरिया मैनेजर नवीन सिंह भी मौजूद रहे।