मुंबई। गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में कल शनिवार 04 फरवरी 2023 को, सुबह 10.00 बजे शहीद स्मृति क्रीडांगण (वीनस जैगर्स पार्क), पाटकर कॉलेज के पास, उन्नत नगर, एस. वी रोड, गोरेगांव (पश्चिम), मुंबई महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से कौशल, रोजगार, उद्योजकता विभाग पं.दीनदयाल उपाध्याय ‘जॉब फेअर – महारोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस सभा का उद्घाटन माननीय मंत्री ना. मंगलप्रभात लोढ़ाजी व विधायक व पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर द्वारा किया जायेगा। साथ ही, 10 स्वरोजगार निगम और 45 कंपनियां इस सभा में शामिल होंगी। तथापि, यह अनुरोध किया जाता है कि आपके प्रतिनिधि बैठक में भाग लें। उक्त जानकारी गोरेगांव बीजेपी अध्यक्ष विजय गायकवाड़ ने दी।