मसलिया कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मलेरिया बीमारी को लेकर हुयी बैठक

1

संंवाददाता, मसलिया (दुमका) I विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मलेरिया मुक्ति करण हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के केटीएस यादव चंद्र झा ने उपस्थित सभी छात्राओं को मलेरिया जैसे घातक बीमारी के जानकारी देते हुए मलेरिया के लक्षणों के बारे में बताया। कहा कि मसलिया प्रखंड के कई ऐसे गांव है जो मलेरिया जोन में आता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को मलेरिया से बचने की उपाय भी बताए। कहा कि मलेरिया मादा संक्रमित अनोफिल मच्छर के काटने से फैलता है। जो गंदे जमावड़ा पानी मे पनपते हैं। इस लिए अपने घर एवं आसपास में कंही भी पानी को जमने न दे। घर को साफ सुतरा रखें। किसी प्रकार के मलेरिया की लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराए। साथ उन्होंने सभी बच्चों को काला जर एवं फाइलेरिया जैसे बीमारी की लक्षण एवं बचने का उपाय भी बताया। इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू अभिषेक यादव, समर कुमार गोराई सहित विद्यालय के शिक्षिका एवं छात्राओं उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/ghn1

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *