डुमरी I प्रेस क्लब डुमरी द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए चलाये जा रहे नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में बीती रात्रि देवघर से अलारगो जाने के क्रम में झारखंड के मंत्री बेबी देवी अपने पूरे परिवार व काफिले के संग पहुंचे वहीं सदस्यों के साथ सामूहिक भोजन किया।मंत्री श्रीमती देवी ने कहा कि प्रेस क्लब में कांवरियों को भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहती है,वह प्रशंसनीय है।प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिविर का यह 7वां वर्ष है।बताया कि सेवा शिविर में कांवरियों के लिए बिस्कुट, चाय,भोजन व ठहरने की उत्तम व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क है।इसके पूर्व मंत्री को बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान पत्रकार मनोज सिंह,बिरेन्द्र कुमार सिन्हा,आशीष जायसवाल,शशि जायसवाल सहित शिव स्वर्णकार,रवीन्द्र कुमार,कमलेश कुमार, संजीव जायसवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।