कांवरिया सेवा शिविर में पहुंची मंत्री बेबी देवी

9

डुमरी I प्रेस क्लब डुमरी द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए चलाये जा रहे नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर में बीती रात्रि देवघर से अलारगो जाने के क्रम में झारखंड के मंत्री बेबी देवी अपने पूरे परिवार व काफिले के संग पहुंचे वहीं सदस्यों के साथ सामूहिक भोजन किया।मंत्री श्रीमती देवी ने कहा कि प्रेस क्लब में कांवरियों को भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहती है,वह प्रशंसनीय है।प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिविर का यह 7वां वर्ष है।बताया कि सेवा शिविर में कांवरियों के लिए बिस्कुट, चाय,भोजन व ठहरने की उत्तम व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क है।इसके पूर्व मंत्री को बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान पत्रकार मनोज सिंह,बिरेन्द्र कुमार सिन्हा,आशीष जायसवाल,शशि जायसवाल सहित शिव स्वर्णकार,रवीन्द्र कुमार,कमलेश कुमार, संजीव जायसवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/v7ok

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *