मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयास ला रहे हैं रंग

विधानसभा क्षेत्र में सभी गाँव जुड रहे हैं सड़क मार्ग से

सीएम ने दी विधानसभा क्षेत्र को 13 सड़क की सौगात

भुसावर( राजस्थान) (यतेन्द्र पाण्डेय्)। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा वैर क्षेत्र को नवीन 13 सड़क स्वीकृत की है। इन सड़कों केलिए करीब 10 करोड़ रुपए की राजनीतिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर वर्ष 2023 में तोहफे के रुप में दिए हैं । इस राशि से करीब 27 किलोमीटर सड़क बनेगी और इन नवीन सड़क से 80 से अधिक गांव के लोग जुड़ेंगे।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव की अभिशंसा पर विधानसभा क्षेत्र को सौगात में मिली इन सड़कों की क्षेत्र के सभी लोग सराहना करने लगे हैं और ये लोग कैबिनेट मंत्री जाटव को क्षेत्र का विकास पुरुष के नाम से जाने लगे। उनके प्रयास 13 सड़कों के लिए करीब 10 करोड की राशि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृत की है। नवीन सड़कों की स्वीकृत हुई राशि की राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक- वित्तीय स्वीकृति जारी कर सड़कों की सूची जारी कर दी है। उन्होने बताया कि हलैना से सरसैना वाया नगला को साढ़े तीन किमी सड़क को 130 लाख रूपए, जहानपुर से भूतोली वाया जोगीपुरा को 1.80 किमी को 67 लाख रुपए, खेड़ली गडासिया- गांव अजरौंदा को तीन किमी सड़क को 111 लाख रुपए, मुड़िया साद से गांव ताजपुर तक 2किमी सड़क को 75 लाख रुपए, त्यौहारी से गांव उमरैड़ तक को 1.50 किमी सड़क को 55 लाख रुपए, महरावर रोड से गढ़ी का नगला तक 1.20 किमी सड़क को 45 लाख रूपए, वैर -हंतरा सड़क मार्ग से चरण दास का नगला तक .80 किमी सड़क को 35 लाख रुपए, छोकरवाडा से नैवाड़ा वाया बिजवारी तक को 4.20 किमी सड़क को 154 लाख रुपए, गांव जसवर से अलवर बार्डर तक 1. 20  किमी सड़क को 45 लाख रुपए, लखनपुर से गांव खैरा को 1.55 किमी को 55 लाख रुपए, मोरदा से सुहास तक दो किमी सड़क को 75 लाख रुपए, गांव गोबर से शेखपुर तक दो सौ 50 किमी सड़क को  95 लाख रुपए, सुखी तलाई से हनुमान मंदिर सिरस तक 170 किमी को 63 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि जितना विकास साल 2018 से आज तक हुआ है । उतना विकास देश की आजादी से साल 2018 तक नहीं हुआ ।उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर सड़कों का जाल बिछ गया अब ऐसा कोई गांव नहीं दो सड़क मार्ग से वंचित रह गया हो।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/t0bt

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *