सिमरापोज मोड़ से प्राणडीह भाया पांडुरायडीह सड़क का विधायक नारायण दास ने किया शिलान्यास

IMG-20230225-WA0064
देवीपुर। देवघर विधायक सह भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण दास ने देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाघमारी पंचायत के सिमरापोज मोड़ से प्राणडीह भाया पांडुरायडीह सड़क का शिलान्यास फीता काटकर, नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर गाजे बाजे के साथ किया।यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत एक करोड़ 92 लाख की लागत पर विधायक नारायण दास के अनुसंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत हुआ है। विधायक नारायण दास, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी,बाघमारी पंचायत की मुखिया सीता देवी,समाजसेवी लालजी प्रसाद यादव, दोआब क्षेत्र अध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र झा उन्मुक्त, विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार को मुकेश यादव समेत ग्रामीणों ने बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।विधायक नारायण दास ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजद नेता मुकेश यादव के आग्रह पर मैंने अनुसंशा कर पांडुरायडीह सिमरापोज सड़क स्वीकृत कराया है।सड़क के बन जाने पर यहां के लोगों को देवीपुर प्रखंड, एम्स,देवघर जाना आसान हो जायेगा।विधायक नारायण दास ने कहा कि आप बच्चों को शिक्षा अवश्य दें।शिक्षित बच्चे देश को गढने का काम करेंगे। देवीपुर में प्रखंड और एम्स बन जाने से कुछ दिनों में यह इलाका देवघर शहर का हिस्सा बन जायेगा।जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश यादव ने क्षेत्र में बिरनियां रोड समेत कई सड़कों का निर्माण कराने की मांग विधायक नारायण दास से किया।जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी ने पांडुरायडीह सड़क को स्वीकृत कराने के लिए आभार प्रकट किया। मुखिया सीता देवी ने बाघमारी पंचायत का समग्र विकास कराने की बात कही।विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार ने विधायक नारायण दास को पांडुरायडीह रोड को स्वीकृत कराने पर आभार व्यक्त किया।समारोह का संचालन दोआब क्षेत्र अध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र झा उन्मुक्त ने किया।मौके पर झारखंड राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी,मुखिया सीता पांडेय, पंचायत समिति सदस्य मीना देवी,समाजसेवी लालजी प्रसाद यादव, शिवशंकर यादव, उपमुखिया लालू यादव, पप्पू यादव,कांतलाल झा,परेश यादव, कन्हैया यादव, मुन्ना यादव, इस्लाम अंसारी,सरफुद्दीन अंसारी,मुचकुंद दास,महेश झा,कृष्ण मोहन यादव, नितीश कुमार, जितेंद्र दास,युगल मरीक समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/kc3g

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *