देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधित जांच व समीक्षा का किया गया मॉक ड्रील 

देवघर। देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधित जांच व समीक्षा पुलिस अधीक्षक देवघर सुभाष चंद्र जाट के द्वारा दिनांक 21.2.23 को पुलिस उपाधीक्षक एयरपोर्ट देवघर,  सुमन आनन, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर देवघर आलोक रंजन, प्रवीण कुमार थाना प्रभारी कुंडा एवं एयरपोर्ट देवघर के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की उपस्थिति में बम थ्रेट मॉक ड्रील कर उनके टाइमिंग, रिस्पांस और डिफ्यूस करने का सफल परीक्षण किया गया।
साथ ही देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को एयरपोर्ट पर होने वाले किसी प्रकार की सुरक्षा में सेंध एव इस तरह की थ्रेट की जानकारी मिलने पर निगरानी रखने हेतु एव इस पर तुरंत करवाई करने के लिए किए जाने वाले कार्रवाई से संबंधित जानकारियां एवं विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया। बेहतर एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की ओर कदम बढ़ाया गया ।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/ld7g

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *