
पाकुड़। पाकुड़िया में महाशिवरात्रि उत्सव को लेकर पाकुड़िया बाजार सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिवालयों में बहुत भीड़ भाड़ देखा गया। शनिवार को प्रखंड भर में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। प्रखंड के शिवालयों में सुबह से ही लोग शनिवार को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए। शिवरात्रि पर आज यहाँ धार्मिक कीर्तन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं रात्रि में शिवबारात निकाली गए। मोंगलाबांध में नवनिर्मित शिवालय परिसर में पहली बार सात दिवसीय मेला का आयोजन को लेकर दुमका भाजपा सांसद सुनील सोरेन एवं भाजपा पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, बाबूधन मुर्मू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सात दिवसीय मेला सह मंदिर का उद्घाटन किया गया। यहां सात दिनों तक प्रति रात्रि सुप्रसिद्ध कथा वक्ताओं एवं कलाकारों की मंडली द्वारा बंगला व हिंदी में प्रवचन एवं कीर्तन का आयोजन होगा । मेला कमिटी अध्यक्ष दीपक साह ने बताया की दिनांक 18 से 23 फरवरी की संध्या सात बजे से गौतम जी महराज द्वारा संगीतमय प्रवचन की प्रस्तुति होगी, वहीं 22 फरवरी रात्रि को मशहूर बंगला कलाकार बादल पाल द्वारा बंगला एवं हिंदी प्रवचन की प्रस्तुति की जाएगी । इस अवसर पर मेला में मीना बाजार,तारामांची एवं अन्य सांस्कृतिक मंच मुख्य आकर्षक केंद्र होगा। मोंगलाबांध में नवनिर्मित शिवालय परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, तपन मंडल विजय भगत दुर्गा मरांडी नरेंद्र शाह पूर्व विधायक सुफल मरांडी विजय भंडारी जयसेन बेसरा तथा अनेकों भाजपा कार्यकर्ता एवं दूर दराज से पहुंचे ग्रामीण मौजूद थे।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/oaln