सासंद निशिकांत ने गायों के गौ तस्कर को पकड़ा

3f202c29-7e3d-4993-8b22-6af11059ab8d
ea19868a-6144-44f2-b7b6-34038e125f1e
5693e082-dcd1-4e97-868b-d48fd1d84ceb

दुमका। गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने संथाल परगना में होने वाले अवैध पशु व्यापार को लेकर बड़ी कार्रवायी करवा दी। जानकारी के अनुसार गोड्डा लोकसभा में पढ़ने वाले सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी में तस्करी के लिए ले जा रहे हैं गायों को देखा तो सासंद निशिकांत अपने समर्थकों के साथ वही रुक गये और पशु के साथ तस्कर को सरैयाहाट पुलिस को सौंप दिया। 

 गोड्डा सासंद देवघर से गोड्डा जा रहे थे इसी दौरान दिग्घी के पास गौ तस्कर मोइउद्दीन और अली अंसारी गायो को तस्करी के लिये ले जा रहे थे। 

सासंद सर्मथकों के साथ गाड़ी से उतर गये और खुद पशुओं को हांकते हुए सरैयाहाट थाना पुलिस को सौंपा। 

सासंद निशिकांत का दावा है 10 हजार से अधिक पशु की जान उन्होंने बचायी है जबकि सरैयाहाट थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें सिर्फ 150 पशु ही मिले है जिन्हें सरैयाहाट थाना परिसर में रखा गया है। 

सासंद के इस काम से दुमका जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है वही पशु तस्करों में हड़कंप है।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/wedq

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *