मुद्रा डांस का 11वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में नृत्य और संगीत की भूमिका- बिनोद रवानी, डीएसपी

22
22a

मधुपुर  I  शहर के लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टिट्यूट के सभागार में मुद्रा डांस एकेडमी का 11 वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस वार्षिकोत्सव का थीम ‘आर्ट ऑफ मोशन’ है ।कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ विनोद रबानी, रामदयाल मुंडा,मधुर बचपन एकेडमी के निदेशक प्रसाद चटर्जी, एकेडमी की निदेशिका पापिया चटर्जी,सेवानिवृत्त शिक्षिका वाणी मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यम शिवम सुंदरम  गाने पर बच्चों की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद क्रमशः विष्णु वंदना, देवा श्री गणेशा समेत दर्जनों फिल्मी गाना पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में खासतौर पर भारत की लीजेंड स्वर कोकिला गायिका लता मंगेशकर, गायक केके, कोरियोग्राफर सरोज खान, संगीतकार बप्पी लहीरी, बिरजू महाराज के गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा शास्त्रीय भारतनाट्यम,कत्थक, कंटेंपरेरी, सालसा, हिप हॉप शैली के गानों में अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।मौके पर मुख्य अतिथि विनोद रबानी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ नृत्य,संगीत शिक्षा भी बहुत जरूरी है। इससे उनके मानसिक, बौद्धिक व रचनात्मकता की वृद्धि होती है।उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति से काफी अभिभूत हूं। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिशा चटर्जी, पूर्णा चटर्जी,निकिता सिंह राजपूत ,श्रेया सेन ,पूजा गिरी , तृषा, राखी, इशिका, निवेदिता, जिज्ञासा,नंदिनी,अंशिका ,राशि, आकांक्षा ,अपर्णा ,आद्या मोदी, आर्यवीर,आयान, मनन, श्रेया घोष, सक्षम ,प्रांजल ,आद्विक ओम विभोर पांडे की भूमिका सराहनीय रही।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/h2mz

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *