राशन में गड़बड़ी करने वाले बख्शेे नहीं जाएंगे : मुनिया देवी 

IMG-20221226-WA0077
गिरिडीह। सोमवार को जिला परिषद सभागार गिरिडीह में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने जबकि संचालन उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा ने किया। बैठक में सबसे पहले परिचय कराया गया।  तत्पश्चात प्रखंड वार समीक्षा की गई। राशन के उठाव एवं वितरण सुचारू रूप से हो इसके लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया गया। समय से राशन दुकान तक पहुंचाने का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी दुकानों में सूचना पट पर राशन का आवंटन एवं वितरण की मात्रा प्रतिदिन अंकित कराने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष जिला परिषद द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर जमुआ प्रखंड के कुरहोबिंदो पंचायत के 5 पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया था। जिसमें 25 नवंबर 2022 को गोदाम से ऑनलाइन निर्गत राशन किया गया था। जबकि पीडीएस दुकान में 3 दिसंबर 22 तक नहीं पहुंचा था। जब इसकी जांच की गई तो पाया गया सहायक गोदाम प्रबंधक गायब थे। उनका मोबाइल स्विच ऑफ एवं गोदाम में ताला लटका हुआ था। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ द्वारा सहायक गोदाम प्रबंधक से कारण पूछा गया था। राशन की कालाबाजारी में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की संलिप्तता पाई गई। इस तरह की लापरवाही के लिए सहायक गोदाम प्रबंधक एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अन्यत्र हटाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत के अलावे सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे। 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/3158

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *