वार्ड की समस्या के समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : पप्पू राऊत 

IMG-20221228-WA0016

देवघर। कल का दिन बड़ा ही हर्षोल्लास का दिन रहा !
इस क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या मेरे साथ-साथ आमजनों के सपनों का साकार हुआ !
यह बात पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव पप्पू राऊत ने आज इस कार्य को सरजमीं पर उतारने के बाद इस बात का खूलासा कर कहा कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के वाबजूद शहर के जनहित कार्य जनता की मांग को चुनौती के रूप में लेता हुं ! मैं अभी बीमार चल रहा हूं जनता जनार्दन के बुलावे पर अंजाम सोचे बिना निकल पड़ा इस योजना से रूबरू होने। शहर की घनी आबादी के बीच लाखों की लागत से बन रहा यह बड़ा नाला जो वर्षो से अपेक्षित का शिकार होकर चुनौती के रूप में खड़ा था ?मैंने इस चूनौती को स्वीकार कर सरजमीं पर उतारकर दिखाया है। इस जनहित कार्य के लिए नगर आयुक्त शैलेन्र्द कुमार लाल को यहां की आवाम की ओर से बधाई ! श्री राऊत ने आगे बताया कि मेरा आगे और भी बड़ी योजना का लक्ष्य निर्धारित कर बडे बड़े सपनों को साकार करना है !आगे कुछ बड़ी सोच को लेकर इस दंगल में निकल पड़ा हुं जहां कांटों भरा रास्ता और हर पग-पग पर ठोकर के सफर को तय कर देवघर निगम क्षेत्रों के किसी वार्ड की समस्या के समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। श्री राऊत ने कहा कि कई दौर के पार्षद आए और चले गये पर यहां की जलमग्न की समस्या हर वर्षा ऋतु में बरकरार रहते हुए आमजनों को बेकरार करती रही !
यह वही जगह है जो अभी वार्ड नं-19 और 20 की सीमा बन चुकी हरिकिशुन साह लेन अवस्थित केसरवानी आश्रम मोड जो बाबा वैद्यनाथ मंदिर जाने तथा सब्जी मंडी के विल्कुल करीब है !इस सीमा को पूराने परिसिमन में लाना एक बड़ी चुनौती होगी ?
 क्योंकि यह क्षेत्र सम्पूर्ण रूप से सैकड़ों पुराना पिछड़ा वर्ग वाहुल्य क्षेत्र रहा है जो वार्ड नं 19 के क्षेत्राधिकार में मतदाता अपने को सुरक्षित समझते है !
जिला प्रशासन चाहे तो वर्षो पूराना सीमांकन का अवलोकन कर सकते हैं ! 
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/3tdt

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *