मंडियों से गेहूं उठान के कार्य में नहीं सहन की जाएगी लापरवाही:सुधा

विधायक सुभाष सुधा ने एजेंसियों से गेहूं उठान कार्य तेजी के साथ करने के दिए निर्देश, फसल का भुगतान भी नियमानुसार जल्द से जल्द जमा हो खातों में

Screenshot_20230424-190143

कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक) I विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर की मंडियों और सभी खरीद केंद्रों से गेहूं के उठान कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अगर किसी भी स्थिति में एजेंसियों के अधिकारी या फिर ठेकेदार की लापरवाही मिली तो दोषी अधिकारी और ठेकेदार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही फसल की राशि का भुगतान भी निर्धारित समयावधि में नियमानुसार खाते में जमा करवाया जाए।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को कुरुक्षेत्र अनाज मंडी और सब्जी मंडी में मार्केट कमेटी के अधिकारियों और आढ़ती एसोसिएशन की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने अनाज मंडी और सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और जहां-जहां भी कमियां नजर आई, उन्हें दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत ना आए।  इस दौरान खरीद कार्यों को सुचारु रुप से चलाने के लिए खुलकर चर्चा भी की गई। सभी खरीद एजेंसी अपने-अपने खरीद केंद्रों पर जाकर प्रबंधों का जायजा लें और जहां कहीं भी कमी पाई जाए, उसे तुरंत दूर करने का प्रयास करें। सभी खरीद केंद्रों पर एजेंसियां पीने के पानी, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई आदि व्यवस्था को दुरुस्त बनाकर रखें ताकि मंडियों में खरीद कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए।
उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी व खरीद एजेंसी के अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाए। सभी एजेंसियां किसानों को समय पर बारदाना उपलब्ध करवाए, फसल खरीदने के बाद निर्धारित समय पर नियमानुसार भुगतान खातों में करना सुनिश्चित किया जाए और गेहूं उठान कार्य को भी सुचारु रुप से किया जाए। सभी संबंधित अधिकारियों को इन तमाम व्यवस्थाओं पर लगातार पैनी निगाहे रखनी होगी। उन्होंने पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों और खरीद केंद्रों पर पुलिस की गश्त बढ़ाने के भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी, डीए हैफेड, मुकुंद सुधा, शशी जैन, दयाल चंद, ज्वेलर सिंगला, नरेंद्र मित्तल, रामपाल, अमर सिंह, मुख्तियार सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/jdrz

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *