स्वीकृति जारी जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
भरतपुर (महुवा)( राजस्थान) ( चंदू शर्मा) I विधायक ओमप्रकाश हुडला के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के मद्देनजर आज ग्राम पंचायत तालचिड़ी में बजट घोषणा के अंतर्गत नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है इसके अनुसार लगभग 4.50 करोड़ की राशि से ग्राम पंचायत ततालचिड़ी में नवीन राजकीय भवन का निर्माण करवाया जाएगा और इसके लिए सत्र इसी साल से शुरू कर दिया जाएगा इस दौरान महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि हमारे छात्र छात्राओं को उनके घर पर उच्च शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाना मेरा उद्देश्य और इसमें मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं हमारे द्वारा महुआ एवं मंडावर दोनों कस्बों में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं तथा खेडला बुजुर्ग में राजकीय क़ृषि महाविद्यालय विद्यालय और तालचिड़ी में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने से हमारे खेडला उपतहसील और आस पास आदि गांवों के विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें अपने घर के पास में राजकीय कॉलेज उपलब्ध होगा जिससे वहां के छात्र-छात्राएं वहीं पर अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे उन्होंने आगे कहा कि सभी को सुलभ शिक्षा उपलब्ध करवाना उनका धर्म है वह इसके लिए सरकारी स्तर पर भरसक प्रयास कर रहे हैं इससे पूर्व विधायक हुडला ने आज महंगाई राहत कैंपों के अंतर्गत ग्राम पंचायत रींदली,हुडला,महुआ और मंडावर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में भाग लिया तथा लाभार्थियों से उनके गारंटी कार्ड वितरित किए और उनकी समस्याओं के बारे में जाना वहीं पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों से और ज्यादा प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए जिससे गांव की अंतिम आदमी तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके।।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/xyqu