सकारात्मक वार्ता के बाद एनएचआई सड़क चौड़ीकरण काम शुरू

3

निरसा/ मैथन संजय चौक स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी वासियों का सोमवार को एनएचएआई व मैथन पुलिस के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद चौथे दिन आंदोलन समाप्त हो गया। आंदोलन के नेतृत्व कर रहे मुखिया मनोज राउत ने बताया कि एनएचएआई के निगम बेहरा सहित अन्य अधिकारियों के साथ मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस की उपस्थिति में सकारात्मक वार्ता हुई। आश्वस्त किया है कि प्रभावित परिवारों द्वारा आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के बाद एक सप्ताह अंदर मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। कुल 17 परिवारों को मुआवजा राशि नहीं मिला है। जबकि उनका आवास छह साल पहले ही सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ दिया गया है। डीएलओ धनबाद द्वारा बनाई गई सूची में 12 परिवारों का नाम दर्ज है, लेकिन पांच परिवारों का नाम सूची से गायब है। सहमति यह भी बनी कि छूटे पांच परिवारों को भी मुआवजा राशि की भुगतान किया जाएगा। बता दें कि 10 मार्च को इंदिरा आवास कॉलोनी के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुखिया मनोज राउत के नेतृत्व में एनएचआई का सड़क चौड़ीकरण का काम बंद करा दिया था।

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/m2zi

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *