जय बजरंग युवा समिति फुलशहरी की और से 4 अप्रैल 2023 को लोकप्रिय शिल्पी यशोदा सरकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

दुमका जिला के मसलिया प्रखण्ड अंतर्गत आदर्श गाँव फुलशहरी में दिनांक- 01 अप्रैल 2023 शनिवार को रात्रि 8.30 बजे को बंगाल के लोकप्रिय लोकगीत शिल्पी यशोदा सरकार का एकदिवसीय भव्य कार्यक्रम पुर्व निर्धारित तिथि के अनुसार होने वाला था लेकिन प्राकृतिक रुप से तेज बारिश एवं आंधी के कारण कार्यक्रम धुमिल हो गया और कार्यक्रम  नही हो पाया  जिससे हजारो तादाद मे आये हुऐ श्रदालुओं के चेहरे मे मायुसी छा गयी और निराश होकर घर लोटना पड़ा!  जय बजरंग युवा समिति फुलशहरी के कमिटी के सदस्यों ने पुनह कार्यक्रम कराने हेतु निर्णय लिया  ये भव्य बाउल कार्यक्रम को पुनह दिनांक- 04 अप्रैल 2023 मंगलवार को रात 8.30 बजे आयोजित किया जाएगा!  कमिटी के सदस्यों ने  सभी देव तुल्य श्रोताओं से निवेदन करते हुऐ कहा कि तेज बारिश के कारण कार्यक्रम नही हो पाया इसके लिए मलाल है क्योंकि हजारो की संख्या श्रद्धालुओं ने छोटी बड़ी वाहनों से आपार हर्ष के साथ कार्यक्रम देखने मनोरंजन हेतु आये थे! इसके लिए जय बजरंग युवा कमिटी की और से पुनह कार्यक्रम दिनांक- 04 अप्रैल 2023 मंगलवार को रात 8.30 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है! सभी देवतुल्य जनताओ से अपील है कि अधिक से अधिक संख्याओं मे उपस्थित होकर इस भव्य कार्यक्रम साक्षी बने तथा कार्यक्रम को सफल बनावें!

The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/oc2t

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *