जल्द हल होगा धारला पंचायत में बिजली की लो वोल्टेज के संकट का स्थाई हल

हरियाणा/ (वासु के मेहता हरियाणा पॉलिटिकल ब्यूरो प्रमुख) I पूर्व सरपंच सुरेश राणा के आग्रह पर आज धारला गांव में पहुंचे बिजली निगम के एस डी ओ आर के रोहिला ने वादा किया की धारला पंचायत में बिजली की लो वोल्टेज के संकट का स्थाई हल जल्द होगा।
मोरनी क्षेत्र के गांव धारला में आज छोटे से आग्रह पर विद्युत विभाग के एसडीओ ने निरीक्षण किया गांव धारला में बिजली का ट्रांसफार्मर दूर होने के कारण बिजली बहुत कम रहती है। क्योंकि यहां का ट्रांसफॉर्मर गांव से 4 किलोमीटर दूर है। इस बात को लेकर जाओ एसडीओ साहब से बात हुई तो उन्होंने शीघ्र ही गांव का दौरा किया और वहां पर चल रहे पब्लिक हेल्थ के बूस्टर के पास भी ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। ताकि बूस्टर को शीघ्र चालू किया जाए और गांव में पीने का पानी की कमी को दूर किया जाएगा गांव वासियों को जल्द ही दो सुविधाएं मिलने जा रहे हैं पीने का पानी और प्राप्त बिजली बिजली की समस्या पिछले कई दिनों से थी। जिसको लेकर जब मैं ग्राम पंचायत का सरपंच था तो भी गंभीरता से उठाया था लेकिन आज इस बात को लेकर बड़ी खुशी है कि जल्द ही कार्य शुरू होने वाला और गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। एसडीओ आरके रोहिल्ला ने आज गांव धारला का पूरा निरीक्षण किया साथ में पूर्व सरपंच सुरेश राणा ने एसडीओ को गांव की सारी जानकारियां दी कि कहां से लाइन कहां तक और कैसे कहां-कहां ट्रांसफर रखा जाएगा। ऐसे अधिकारियों का होना हमारे लिए एक बड़ी गर्व की बात है जो समस्या को बड़ी गंभीरता से देखते हैं और मौका भी करते हैं।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/3c08