देवघर। राज्य सरकार के निदेशानुसार आगामी 07 जनवरी 2023 को जिला नियोजन कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, देवघर द्वारा निजी क्षेत्र में नौकरी की कमी को ध्यान में रखते हुए युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैै। भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु युवक/युवती (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज दो फोटो) प्रमाण पत्र के साथ मेला में उपस्थित हो सकते है। जहां हुगली इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न 300 पदों के लिए भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जायेगा। साथ ही 18 से 35 वर्ष के आठवीं से बारहवीं तक के युवाओं के लिए भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।