पन्नू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी धमकी 

कहा - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का न करें समर्थन 

फेस करनी पड़ सकती है पॉलिटिकल डैथ 

50a6f6c1853e5a651ed514f95f0110701666411034980367_original
IMG_20230110_091027
शिमला। एक अलगाववादी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को धमकी दी है। इसी कड़ी में पन्नू ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन न करें। चेताया है कि यदि वह यात्रा का समर्थन करते हैं तो उन्हें पॉलिटिकल डैथ भी फेस करनी पड़ सकती है। सरकार की ओर से डीजल पर वैट में 3 रुपए से ज्यादा की वृृद्धि की गई है जिससे डीजल के दामों में बढ़ौतरी हो जाएगी। इसके साथ ही एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑप्रेटर यूनियन नालागढ़ द्वारा डीजल की कीमत में बढ़ौतरी होने पर 10 जनवरी से छह चक्का ट्रक पर 90 पैसे प्रति कि.मी. तथा दस चक्का ट्रक पर एक रुपए 50 पैसे भाड़ा बढ़ा दिया जाएगा।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/lynx

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *