बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले परमहंसाचार्य ने किया अभिनेता शाहरुख खान का तेरहवीं संस्कार

13 दिन पहले जलाया था शाहरुख खान का पोस्टर

IMG_20221226_195939
अयोध्‍या। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने आज अभिनेता शाहरुख खान का तेरहवीं संस्कार किया। उन्होंने अपने कुछ बाल संतो के साथ सड़क पर मटकी को फोड़ा। बाकायदा वैदिक मंत्रोच्चार किया।
परमहंसाचार्य ने कहा कि 13 दिन पहले उन्होंने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया था। 13 दिन के बाद तेरहवीं होता है। इसलिए आज तेरहवीं संस्कार कर रहा है। पठान फिल्म में दर्शाए गए दृश्य को लेकर किया गया है।
परमहंस दास ने कहा कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में भगवा रंग का अपमान किया गया है। इससे संत समाज में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान अलकायिदा की फंडिंग करता है। उनका नाम अमेरिका की खुफिया लिस्ट में दर्ज है।
शाहरुख खान देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करता है। इसलिए शाहरुख खान की फिल्म पठान का बायकाट होना चाहिए। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य अपने बयानों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया के सुर्खियों पर बने रहते हैं। ये कई तरह के विवाद बयान भी दे चुके हैं।
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/unn7

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *