पथरोल पुलिस ने चुराए गए पांच मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरोह के दो सदस्य को किया गिरफ्तार

मधुपुर। पथरोल पुलिस ने झपट्टा मार मोबाइल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है । चुराए गए 5 मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है । घटना के संबंध में एसडीपीओ मधुपुर विनोद कुमार रवानी ने बताया कि घटना दो महीने पहले की है । पिछले साल जमुई जिला अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के जागीजोर गांव निवासी मिथिलेश कुमार पथरौल थाना क्षेत्र के रंगा सिरसा गांव अपने बहन के घर आए हुए थे । वह बाइक से मधुपुर आ रहे थे । इसी बीच बहादुरपुर गांव के पास झपट्टा मारकर मार गिरोह उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गया । उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पथरोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई इसी क्रम में पुलिस ने मोबाइल कॉल्स डीटेल्स लोकेशन के आधार पर दो बदमाश को धर दबोचा | उनके पास से सैमसंग कंपनी का एंड्राइड एक, एम आई कंपनी का एक, रियल मी एक,रेडमी का एक और टेक्नो कंपनी का एंड्राइड एक मोबाइल चोरी का बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त हीरो कंपनी का एक्सट्रीम एक बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है | पुलिस ने बताया कि इस मामले में मधुपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी महुआडाबर मोहल्ला निवासी मनीष कुमार दास और पथरोल थाना क्षेत्र के सूग्गी पहाड़ी गांव निवासी सोनू दास गिरफ्तार किया है । गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपित को चिकित्सीय जांच कराकर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । जहां सुनवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटना के बाद पथरोल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार एएसआइ अभय कुमार और आरक्षी महालाल मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया | मोबाइल झपट्टा मार गिरोह का उद्भेदन उद्भेदन किया गया है । 5 मोबाइल एक बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । बरामद मोबाइल का मालिक कौन हैं पता लगाया जा रहा है । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है!
The short URL of the present article is: https://bharatbulletin.in/42h4

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *